अमित शाह ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के वीरों को श्रधांजलि दी

गृह मंत्री अमित शाह ने गलवान में शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों को श्रधांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि “लद्दाख़ के गलवान में मातृभूमि की रक्षा के दौरान अपने बहादुर सैनिकों को खोने के दर्द को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। भारत भूमि को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर वीरों को राष्ट्र नमन करता है।उनका अदम्य साहस और वीरता अपनी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है”।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “मैं उन परिवारों को नमन करता हूँ जिन्होंने ऐसे महान वीरों से भारतीय सेना को समृद्ध किया।भारत सदैव उनके सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। दुःख की इस घड़ी में पूरा राष्ट्र और मोदी सरकार पूरी दृढ़ता से उनके परिवारों के साथ खड़ी है। घायल सैनिकों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूँ।

Powered by myUpchar