अमित शाह ने दिल्ली में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया यह छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनाया गया है। अमित शाह ने वंहा पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। अमित शाह ने कहा कि 10,000 बिस्तर वाला यह कोविड केयर सेंटर दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। अमित शाह ने इस चुनौतीपूर्ण समय मे इस कोविड केयर सेंटर का संचालन करने के लिए आईटीबीपी कर्मियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र और दिल्ली के लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय है।

अमित शाह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास और इस विशाल कोविड सुविधा की स्थापना मे मदद करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृह सचिव अजय भल्ला सहित केंद्र और दिल्ली सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Powered by myUpchar