अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को अयोध्या की ओर आकर्षित करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति की लतपना की जाएगी । जिसकी की ऊंचाई 251 मीटर प्रस्तावित की गई है। सरयू के किनारे सटे 100 हेक्टेयर क्षेत्र में यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे मुख्यमंत्री ने प्रतिमा स्थापना के कार्य में तेजी लाने के साथ ही अयोध्या के समग्र विकास के लिए योजना तैयार करने को कहा । इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिमा स्थल पर भगवान श्रीराम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम, इंटरप्रेटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, पार्किंग, फूड प्लाजा, लैंडस्केपिंग के साथ-साथ पर्यटकों के मूलभूत सुविधाओं की स्थापना के निर्देश दिए।

Powered by myUpchar