- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
अयोध्या SSP आशीष तिवारी की बड़ी कार्रवाई, 25 लापरवाह पुलिस आरक्षियों को किया लाइन हाजिर
अयोध्या | जिले के तेजतर्रार एसएसपी आशीष तिवारी ने अपने करीब एक माह के कार्यकाल में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार का दिन दो दर्जन पुलिस से अधिक कर्मियों के लिये कहर बनकर टूटा। अपनी ड्यूटी में लापरवाही और फिटनेस में फेल पाये गये जिले के कुल पच्चीस पुलिस आरक्षियों को बड़े कप्तान आशीष तिवारी ने लाइन हाजिर करते हुए कड़ा संदेश दे दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो अभी इतनी सँख्या में अन्य पुलिसकर्मी कप्तान की हिटलिस्ट में हैं। जिनपर देर सबेर गाज गिर सकती है।
इन पर गिरी गाज
पीआरओ सेल से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने 25 लापरवाह पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों से लाइन का रास्ता दिखला दिया है।जिसमेँ कोतवाली फैजाबाद नगर से राकेश कुमार, लल्लन पाल कोतवाली अयोध्या से मनोज कुमार, प्रियांशु शर्मा राम जन्मभूमि थाने से राजेश यादव, राम आशीष,थाना पूराकलंदर से शशि कांत यादव, इंद्र कुमार गोसाईगंज थाने से सुधीर पटेल,धर्मेंद्र इंदोलिया रौनाही थाने से कौशलेंद्र, अजीत यादव हैदरगंज थाने से श्रीकांत, आकाश सिंह रुदौली कोतवाली से छत्रपाल दिवाकर, शिवनारायण मवई थाने से काशीनाथ यादव, अभिषेक यादव पटांगा से अमित कुमार, रोहित कुमार सिंह तारून थाने से सचिन शर्मा इनायत नगर थाने से शैलेंद्र कुमार, कुमारगंज थाने से बुलाकीदीन पुष्कर खंडासा थाने से दीपक यादव बीकापुर कोतवाली से अजीत कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने कार्य में लापरवाही की शिकायत के चलते 25 पुलिसकर्मियों के साथ लाइन हाजिर कर दिया। कप्तान की इस कार्यवाई से जिला पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है।