- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
आज चांद दिखा कल से रमजान शुरू सभी दे रहे मुबारकबाद

आज चांद देखा गया चाँद दिखते ही मुसलमानों का रमजान का पवित्र महीना कल से शुरू होने की घोषणा हो गई। कल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो जायेगा। आज चांद दिखा कल से रमजान शुरू सभी दे रहे मुबारकबाद .मुस्लिम भाई कल से रोजा रखेंगे और अल्लाह से सभी को स्वस्थ्य रखने की दुआ करेंगे। रमजान की शुरुवात की घोषणा होने के बाद सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मुबारकबाद भी दी है.
आज चांद दिखा कल से रमजान शुरू सभी दे रहे मुबारकबाद . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए. हम कोरोना के खिलाफ के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करेंगे और एक स्वस्थ ग्रह बनाएंगे.’
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर किसी को रमजान मुबारक. मैं रमजान के इस महीने में सभी के लिए शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने लिखा लिखा आप सबको माहे रमजान की मुबारकबाद।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सभी को रमजान की बधाई दी और लिखा वह लोगों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केरीवाल ने ट्वीट कर लिखा रमज़ान के पाक महीने की सभी को मुबारकबाद।
[…] Source link […]