आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने तोड़े अपने सारे रिकार्ड

नेशनल अवार्ड विजेता आयुष्मान खुराना और नुशरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का आयुष्मान खुराना के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। रिलीज के पहले दिन ही ड्रीम गर्ल ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की है. उसने आयुष्मान खुराना की पुराने फिल्मों के पहले दिन के रिकार्ड को तोड़ कर 10.5 करोड़ की कमाई की है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टैंट कर दी। बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसों के तंगी की वजह से एक काल सेंटर में काम करता है और वह ‘पूजा’ बनकर लड़कियों की आवाज में दूसरे पुरुषों से बात करता है. लड़के उसकी आवाज पर फ़िदा हो जाते हैं और पूजा के दीवाने हो जाते है। लोग उनके इतने दीवाने हो जाते है की वे अपनी पत्नी और धर्म तक छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।

ड्रीम गर्ल 2019 : 10.5 करोड़

बधाई हो 2018 : 7.35 करोड़

आर्टिकल 15 2019 : 5.02 करोड़

शुभ मंगल सावधान 2017 : 2.71 करोड़

अंधाधुन 2018 : 2.70 करोड़

बरेली की बर्फी 2017 : 2.42 करोड़

taran adarsh

@taran_adarsh
Ayushmann Khurrana versus Ayushmann Khurrana… *Day 1* biz…
2019: #DreamGirl ₹ 10.05 cr
2018: #BadhaaiHo ₹ 7.35 cr [Thu; #Dussehra]
2019: #Article15 ₹ 5.02 cr
2017: #ShubhMangalSaavdhan ₹ 2.71 cr
2018: #AndhaDhun ₹ 2.70 cr
2017: #BareillyKiBarfi ₹ 2.42 cr#India biz.