इटली में कोरोना से हो चुकी 11591 लोगों की मौत लॉकडाउन को 12 अप्रैल तक बढ़ाया
इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए लॉकडाउन को 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इटली में अबतक कोरोना वायरस से 11591 लोगों की मौत हो चुकी है
इटली ने कोरोनावायरस का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन की अवधि 12 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इस महामारी से इटली में अब तक 11 हजार पांच सौ 91 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा विश्व में सबसे अधिक है। प्रधानमंत्री ज्यूसेप कोंटे ने कहा है कि लॉकडाउन में लगाए गए प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी। उन्होंने एक समाचार पत्र में बताया कि तीन हफ्ते के लॉकडाउन से देश आर्थिक संकट से घिर गया है।
इटली में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पछले 24 घंटों में 812 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली पहला ऐसा पश्चिमी देश है जिसने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए हैं।