उत्तर कोरिया के चुनाव में किम जोंग को मिले 99.98 फीसदी वोट
![](https://www.rashtrakundalininews.com/wp-content/uploads/2019/07/BN-WU558_kim010_GR_20180101114529-563x353.jpg)
उत्तर कोरिया में रविवार को आम चुनाव में कोई दूसरा उम्मीदवार और प्रतिद्वंद्वी खड़ा नहीं हुआ जिससे उनको लगभग १०० प्रतिशत वोट मिल गया वंहा दस लोगो का मानना है की वंहा पर चुनाव केवल दिखावा है बिना बिपक्ष दे वे अपने को चुने हुए प्रधानमंत्री कहेगे