- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
उत्तर प्रदेश के रामपुर में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत 22 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक बुरी खबर आई जंहा एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। यह घटना रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में बाईपास की है जंहा पर शनिवार देर रात एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमे एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताविक रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र के बाईपास पर शनिवार को दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक महिला ने बाद में दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।
Rampur, Uttar Pradesh | Five persons died and 22 people were injured in a head-on collision between a passenger bus and a truck near Zero Point on the Rampur-Bareilly highway, in the early morning hours today, say police. pic.twitter.com/5Zy1NuEFDV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2022
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने दुःख जताया और ट्वीट कर लिखा रामपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।