- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
- अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार में पूर्व विधायक दीपक यादव से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3249 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं उससे कहीं अधिक मरीज एक दिन में ठीक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 3,249 नए मामले आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 4,424 व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 3,83,086 लोग पूर्णतया ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक कुल 2,36,000 लोग होम आइसोलेशन मेें हैं, जिसमें से 2,16,656 लोगों होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे हैं, ऐसे समय में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है। प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल, एक दिन में कुल 1,73,336 सैम्पलों की जांच की गई। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 1,15,49,475 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।