- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
एक तरफ बारिस में देरी तो दूसरी ओर सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से परेशान है किसान
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बारिस न होने के कारण जंहा किसान परेशान है। बहुत सारे किसान बारिस का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो धान के फसल की रोपाई कर सके। वही दूसरी तरफ सरयू नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। सरयू नदी का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जिसको लेकर तराई के लोगों दहसत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरयू का पानी जिस तरह से बढ़ रहा है इससे तराई के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
बतादें कि सरयू नदी का जलस्तर अगर और बढ़ा तो गोबरहा, कहारनपुरवा, तेलवारी, इटहुआपूरब गांव समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सीएचसी सिरौलीगौसपुर की टीम ने गांवों पहुंच लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ बच्चों में एल्बेंडाजोल की गोली का वितरण किया जा रहा है।बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशाशन सतर्क हो गया है। बाढ़ में लगे राजस्व कर्मियों को सक्रिय कर दिया गया है हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।