- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया
दिल्ली: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने का बाद NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान के घर में पैदा हुआ हूं, कक्षा 6 में पढ़ने के लिए 6 किमी पैदल गया, स्कॉलरशिप के जरिए आगे की पढ़ाई किया और आज साधारण किसान का बेटा नामांकन दाखिल करके आया है। मैं PM का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये अवसर दिया. मेरा निरंतर प्रयास रहेगा कि प्रजातांत्रिक मूल्यों की बढ़ोतरी हो। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक साधारण व्यक्ति को इस प्रकार का अवसर मिलेगा .
नामांकन दाखिल करने के लिए NDA के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के साथ जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे यकीन है कि वह एक उत्कृष्ट और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे।”
Ministers, MPs and leaders from various parties accompanied Shri Jagdeep Dhankhar Ji for the filing of his nomination papers. I am certain that he will be an excellent and inspiring Vice President. @jdhankhar1 pic.twitter.com/BBn62IHKbo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022
बतादें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का एलान किया था । उन्होंने कहा था कि भाजपा और NDA उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। श्री जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गवर्नर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।
बतादें कि जगदीप धनखड़ का सीधा मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्ग्रेट अल्वा से है क्योकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने UPA की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्ग्रेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।