- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
कमलनाथ सरकार का काम ख़त्म सभी बागी 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही सियासत का आखिर आज अंत हो गया। मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस के सभी बागी 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब अल्पमत में आ चुकी है। अब कमलनाथ की सरकार गिरना तय हो चूका है।
बतादें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिससे ऐसा लगने लगा है कि वे बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद मध्यप्रदेश में फिरसे शिवराज सिंह की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सकते हैं। बतादें कि ये कांग्रेस के सभी बागी 16 विधायक कर्नाटक में हैं।
बतादें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला देते हुए कहा था कि शुक्रवार को शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण की पूरी प्रक्रिया खत्म करने का आदेश दिया गया था। अदालत ने कहा था कि अगर बागी विधायक विधानसभा आना चाहें तो कर्नाटक और मध्यप्रदेश के डीजीपी को उन्हें सुरक्षा देनी होगी। साथ में अदालत ने बहुमत परीक्षण की वीडियोग्राफी कराने का भी आदेश दिया था।
[…] Source link […]