कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मेहरोत्रा के साथ दुबई में मना रही अपना बर्थडे
बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड फिल्म स्टार कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ था।
कियारा आडवाणी अपना जन्मदिन अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दुबई में मना रही हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मेहरोत्रा को दुबई में एक साथ स्पॉट किया गया है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मेहरोत्रा फैंस के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मेहरोत्रा के रिश्तों को लेकर मीडिया में लगातार खबरें चलती रहती हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों सितारों ने अपने रिश्ते पर पक्की मोहर नहीं लगाई है और न ही इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है।
कियारा आडवाणी ने कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों के जरिये ही उन्होंने अपने फैंस के दिल में अपनी अलग जगह बनाई। कियारा आडवाणी की सबसे सफल फिल्मों कबीर सिंह , भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो, शेरशाह, गुड न्यूज, आदि हैं।