केजरीवाल का ऐलान स्वास्थ्य कर्मचारियों की जान गई तो परिवार को देंगे 1 करोड़

कोरोना को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मरकज से 2346 लोगों को निकाला गया है, जिसमे 500 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। जबकि 1800 से ज्यादा लोग क्वारनटीन में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ-सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यदि इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते जान गई तो उसके परिवार को सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपए की धनराशि दिल्ली सरकार देगी. उन्होंने बताया कि यह सरकारी और प्राइवेट सभी जगहों पर लागू होगी.

Powered by myUpchar