- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
जगदीप धनखड़ चुने गए उपराष्ट्रपति
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रत्याशी पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। अब देश के अगले उप राष्ट्रपति होंगे। आज पूरे दिन चली वोटिंग के बाद शाम 6 बजे वोटिंग की गिनती शुरू हुई और करीब 7 बजकर 40 मिनट पर नए उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान हुआ। जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा को भारी मतों से हराया। उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को करीब 70 फीसदी वोट मिले। जगदीप धनखड़ चुने गए उपराष्ट्रपति . जगदीप धनखड़ द्वारा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के पश्चयात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत लगभग सभी नेताओं ने उन्हें उपराष्ट्रपति बनने की शुभकामनाएं दी।
लोकसभा महासचिव उत्पल के. सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद बताया कि जगदीप धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो गए हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में आज राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों में से 725 सदस्यों ने वोट डाले। NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 725 मतों में से 528 मत हासिल हुए। जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट ही मिले।
जगदीप धनखड़ चुने गए उपराष्ट्रपति . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकत की।
Congratulations to Shri Jagdeep Dhankhar Ji on being elected India’s Vice President with resounding support across party lines. I am confident he will be an outstanding Vice President. Our nation will gain tremendously from his intellect and wisdom. @jdhankhar1 pic.twitter.com/YD8BHb512W
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022
I thank all those MPs who have voted for Shri Jagdeep Dhankhar Ji. At a time when India marks Azadi Ka Amrit Mahotsav, we are proud to be having a Kisan Putra Vice President who has excellent legal knowledge and intellectual prowess. @jdhankhar1 pic.twitter.com/JKkpyAkv3i
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुने गए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उन्होंने संयुक्त-विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भी धन्यवाद दिया।
Congratulations to Shri Jagdeep Dhankhar ji on being elected as the 14th Vice-President of India.
Thank you to Smt @alva_margaret ji for representing the spirit of the joint Opposition with grace and dignity.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2022
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने भी इस अवसर पर उन्हें बधाई दी।
#WATCH दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने भी इस अवसर पर उन्हें बधाई दी। pic.twitter.com/rHjGfhcxra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर बधाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज एक किसान का बेटा भारत का उपराष्ट्रपति बना है। उन्होंने बहुत ही योग्य और कुशल सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई है।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर बधाई दी। pic.twitter.com/lAiH8nphn1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है। धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
किसान पुत्र श्री @jdhankhar1 जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है।
धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2022
मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में @jdhankhar1 जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे। उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूँ।
साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने भारत के माननीय उप राष्ट्रपति पद हेतु NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ जी को प्रचंड विजय की बधाई दी
आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा एवं राज्य सभा की गरिमा और प्रगाढ़ होगी।@jdhankhar1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2022