जाधवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं और छात्रों पर बरसीं लाठियां

जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हुए। मुंबई के गेटवे आफ इंडिया पर भी प्रदर्शन हुआ। इसी क्रम में कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन हो रहा था की तभी बीजेपी की रैली निकली जिसके बाद दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई और पुलिस के बैरिकेड भी तोड़े गए। स्थिति बेहद तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया।

Powered by myUpchar