जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ छात्र कर रहे प्रदर्शन करेगें जंतर-मंतर तक मार्च में कई नेता भी होंगे शामिल

जेएनयू में हुई हिंसा के बाद छात्रों ने  #VCHatao विरोध मार्च निकाला है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन और विजय चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस बल पूरी रात तैनात रहेगी.

 

कैंपस में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी घायल

अंबेडकर भवन के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, वे जेएनयू कैंपस में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे।

 

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के खिलाफ छात्रों और टीचर्स का मार्च शुरू हो गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से छात्रों को मार्च की परमिशन नहीं मिली है. छात्रों की मांग है कि JNU वीसी को पद से हटाया जाए.

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, वृंदा कारत, शरद यादव, डी. राजा समेत दूसरे विपक्षी नेता छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए।