डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अबतक उत्तर प्रदेश के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। सबसे तजा मामला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का है। केशव प्रसाद मौर्या ने आज अपना कोविड टेस्ट कराया तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और अपने मिलने वालों से आग्रह किया कि वे भी अपनी जाँच करवालें। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।

Powered by myUpchar