- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गोमती नदी के सिल्हौर घाट पर पक्के पुल के निर्माण का शिलान्यास किया
कोरोना संकट के बीच आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से ऑनलाइन गोमती नदी के सिल्हौर घाट पर पक्के पुल के निर्माण का शिलान्यास किया। यह घाट बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक में मवई-सुबेहा मार्ग पर स्थित है। वंहा पर इस समय पीपे का पुल बना हुआ है। पीपे का पुल गर्मी और सर्दी के मौसम में तो बना रहता था लेकिन बारिस में उसे हटा दिया जाता था जिससे वंहा के स्थानीय लोगों को बहुत ही दिक्क्त का सामना करना पड़ता था।
सिल्हौर घाट के पुल से तीन जिलों में रहने वालों का फायदा होगा यह पुल अमेठी, बाराबंकी, और फैज़ाबाद जिलों को जोड़ता है। इस पुल की मांग वंहा के स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार उठती रही है। इस पुल के निर्माण की मांग तभी से उठ रही थी जब हैदरगढ़ से विधायक रहे राजनाथ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। तभी से लेकर अब तक वंहा के स्थानीय लोगों ने इसकी मांग जारी रखी स्थानीय किसान यूनियन के स्थानीय ने संजय पांडेय ने भी इसके लिए खूब संघर्ष किया। कई बार धरने पर भी बैठे।
दरियाबाद के विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने भी चुनाव से पहले इस पुल को बनवाने का वादा किया था। विधायक सतीश चंद्र शर्मा और बीजेपी के स्थानीय नेता हरिशंकर तिवारी, किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय पांडेय समेत वंहा के स्थानीय लोगों की मेहनत रंग लायी और आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से ऑनलाइन गोमती नदी के सिल्हौर घाट पर पक्के पुल के निर्माण का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्या ने आज लखनऊ के तथागत सभागार में 1668 करोड़ रु. की 79 परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास तथा 400 करोड़ रु. की लागत की 17 परियोजनाओं का डिजिटल लोकार्पण किया l
[…] Source link […]