दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ . आम आदमी पार्टी ने वादा किया की अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो वे ये १० काम करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष कहता है की दी जारही सुबिधायें 31 मार्च तक ही है लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह सुविधाएं जारी रहेंगी। अरबिंद केजरीवाल ने कहा कि “ये केजरीवाल की गारंटी हैं कि अगले 5 साल भी 24 घंटे बिजली मिलेगी और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी” . 26 जनवरी को आएगा आप का घोषणापत्र। बतादे कि दिल्ली में 8 फ़रवरी को चुनाव है।
केजरीवाल की दिल्ली की जनता से 10 गारंटी
जगमगाती दिल्ली
● सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना रहेगी जारी
● तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली
हर घर नल का जल
● हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा
● हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना रहेगी जारी
देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था
● दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था
सस्ती, सुलभ और बेहतरीन इलाज की सुविधा से लैस दिल्ली
● दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था
सबसे बड़ी और सस्ती शहरी सरकारी यातायात व्यवस्था
● 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें
● महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा
प्रदूषण मुक्त दिल्ली
● वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य
● 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली
स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली
● दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएँगे
महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली
● सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती
मूलभूत सुविधायुक्त कच्ची कॉलोनियां
● सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा
जहां झुग्गी, वहीं मकान
● दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान