- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
देश में कोरोना के कुल 12380 मामले जिसमे से 1489 लोग हुए ठीक 414 की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटों में 941 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसकी वजह से अबतक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई जबकि 414 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि राहत की बात यह है की 1489 लोग अबतक ठीक हो चुके है जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावां देश के 325 जिलों में अभी तक कोरोना नहीं पंहुचा साथ ही पिछले 14 दिन में 27 जिलों में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
बतादें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की थी। जिसमें जिला स्तर पर कोविड-19 को फैलने से रोकने और कलस्टरों के लिए लघु योजना बनाने पर चर्चा हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं का उपयोग करने के लिए देश की मौजदा निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याएं दूर करने का आश्वसन दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल की आदत अपनाने के लिए परामर्श जारी किया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को राहत शिविरों और समाज के वंचित वर्गों पर विशेष ध्यान देने के साथ जलापूर्ति बढ़ाने का परामर्श दिया गया है।
गृह मंत्रालय की प्रतिनिधि ने बताया कि राज्यों ने लॉकडाउन के उपायों को लागू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आवश्यक वस्तुओं संबंधी स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्रालय की अधिकारी ने बताया कि विमान सेवा और कैब सेवाओं सहित सड़क परिवहन भी तीन मई तक बंद रहेगा।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के प्रतिनिधि ने बताया कि अब तक दो लाख नब्बे हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि देश में परिषद की 176 और निजी क्षेत्र की 78 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेपिड एंटिबॉडी टेस्ट संक्रमण का जल्दी पता लगाने के लिए नहीं है बल्कि यह निगरानी के लिए किया जाता है। परिषद के अधिकारी ने कहा कि देश में फिलहाल पांच लाख रेपिड टेस्ट किट उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर एक सरकारी अधिकारी ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों के विभिन्न उपायों का उल्लेख करते हुए कहा कि रेलवे ने कल तक भोजन के सोलह लाख पैकेट निःशुल्क वितरित किए।