दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बाराबंकी : असंद्रा थाना के अंतर्गत आने वाली दिलावलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रसूलपुर कल्याणी नदी के पुल पर दो बाइकें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सुचना मिलते ही दिलावलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह वंहा पर पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार न करके घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वंहा के डाक्टरों ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।