निलंबित सांसद संसद में गांधी प्रतिमा पर 50 घंटे तक धरने पर बैठे
निलंबित सांसद संसद में गांधी प्रतिमा पर दिन-रात 50 घंटे तक धरने पर बैठे हैं। सभी विपक्षी दलों ने 20 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित 24 निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता व्यक्त की। निलंबन वापस लेने तक 50 घंटे तक दिन-रात धरना जारी रहेगा। कई दिनों से संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करके वेल में प्रवेश कर नारेबाजी कर रहे राज्यसभा और लोकसभा समेत 24 सांसदों को निलंबित किया गया है।
इस धरना प्रदर्शन पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ANI से बात करते हुए कहा कि “गलती करने वाले अगर गलती को स्वीकार कर माफी मांगते हैं तो वे बड़े हो जाते हैं। लेकिन वे ऐसे अहंकार प्रदर्शन करेंगे तो हम क्या कर सकते हैं। हमें आपके स्वास्थ की चिंता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप सुबह से शाम तक विरोध कीजिए लेकिन शाम को अपने घर में चले जाइए। जब सरकार चर्चा के लिए तैयार थी तब आपने जो व्यवहार किया, उसे जनता देख रही है। यह ठीक नहीं है