नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है। सबकी नजर बेस्ट एक्टर पर बनी हुई थी, जिसका नाम भी सामने आ गया है। बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अजय देवगन को मिला है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता सूर्या को ‘सोरारई पोटरु’ के लिए और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को ‘तान्हा जी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला है। वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता।

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन को ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए और सूर्या को ‘सोरारई पोटरु’ के लिए मिला है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘टूलिडास जूनियर’ को और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘सोरारई पोटरु’ (तमिल) को, जबकि सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को मिला है।

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में अवार्ड

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – विशाल भरद्वाज (मरेंगे तो वही जाकर )

बेस्ट सिनेमाटोग्राफी – निखिल एस प्रवीण (शब्दिकोणा कलप्पा )

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू – जस्टिस डिलेड बट डीलीवर्ड एंड थ्री सिस्टर

बेस्ट इन्वेस्टीगेशन फिल्म – द सेविअर ब्रिज – प्रीतम सिंह

बेस्ट एक्सप्लोरेशन फिल्म – व्हीलिंग द बेल

बेस्ट एजुकेशनल फिल्म – ड्रीमिंग ऑफ़ वर्ड्स (मलयालम)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म – टेस्टीमोनी ऑन अना

फीचर फिल्म कैटेगरी में अवार्ड

बेस्ट फीचर फिल्म – सोराराई पोटरु

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -अपर्णा बालमुरली (सोराराई पोटरु)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – एक्टर सूर्या और अजय देवगन (फिल्म सोराराई पोटरु और तान्हा जी अनसंग वॉरिअर)

बेस्ट हिंदी फिल्म – तुलसीदास जूनियर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यापनम कोश्यम )

बेस्ट डायरेक्शन – सच्चिदानंदन केआर ( अय्यापनम कोश्यम)

बेस्ट लिरिक्स – मनोज मुन्तशिर (मूवी – सायना)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) – जी वी प्रकाश (मूवी – सोराराई पोटरु)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – थामन एस (अला वैंकुंठपुरामुल्लो )

बेस्ट बाल (चिल्ड्रेन) फिल्म – मराठी फिल्म सुमी ( अमोल वसंत गोले )