- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
पाकिस्तान में मणिशंकर अय्यर ने कहा मोदी और अमित शाह हिंदुत्व का चेहरा

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो पाकिस्तान में जाकर भारत के आंतरिक मामलों के विषय में बोलते है तो विवाद हो जाता है। सोमवार को वो पाकिस्तान में थे और उन्होंने एक विवादित बयान दिया उन्होंने कहा की एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सहमति नहीं हैं , दोनों नेताओं के बीच मतभेत है। इस बयान के बाद बीजेपी मणिशंकर पर हमलावर हो गई।
टीवी डिबेट के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी सरकार में एनपीआर को एनआरसी लाने के रास्ते के रूप में देखा जा रहा है। संसद में, गृह मंत्री ने कहा और लिखित में आश्वस्त भी किया कि यह एनआरसी के पहले का कदम है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘इस मुद्दे को लेकर दो लोगों में दरार है जो कि देश में हिंदुत्व का चेहरा हैं। मुझे लगता है कि हमने कई चीजें होते देखी हैं, जो लोग मुझे पसंद करते हैं उन्हें लगेगा कि ये चीजें अंतरराष्ट्रीय रूप से सही नहीं है और मेरे ख्याल से मोदी इसे आसानी से जारी रख सकते हैं। ‘