पीएम मोदी ने कोरोना एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की

पीएम मोदी ने कोरोना एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। जिसमे उन्होंने बढ़ रहे कोरोना के मामलों और लगातार हो रही बारिस के बारे में बात की। प्राप्त जानकारी के मुताविक पीएम मोदी ने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की हैं।
मुख्यमंत्री ईके पलनीसामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि राज्य में कल कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या करीब 48 हजार हो गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थिति पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इस महीने के लगातार तीसरे रविवार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू है। जिससे कोरोना से जल्द निजात मिल सके।
पीएम मोदी ने आज असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात कर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। असम में 25 जिलों के 27 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक बाढ़ से जुडी घटनाओं में 81 लोगों की मृत्यु हुई है. राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है. प्रधानमंत्री ने स्थिति से निपटने के लिए असम को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
[…] Source link […]