पुलिस ने पीड़ित को धमकाया

वाकया ग्राम पूरे खाले सिल्हौर थाना असंद्रा बाराबंकी का है ग्राम पूरे खाले में राम शंकर मिश्रा का भू माफिया एवं दबंग गयाप्रसाद पुत्र रामभरोसे मोहित पुत्र उदयनारायण एवं छेत्रीय एस आई श्री रामकृष्ण सिंह की मिलीभगत से उसी भूमि पर गयाप्रसाद मोहित आदि जबरदस्ती कब्ज़ा करके 15 दिन से कही पेड़ लगाने कही चारा मशीन रखने व कही नांद खूटा रख लेने का जबरदस्ती प्रयास करते है उक्त जमीन का शिविल न्यायलय बाराबंकी में मुकदमा विचाराधीन है तथा श्री मान न्यायलय द्वारा उक्त जमीन पर स्थगन आदेश भी दिया गया है जब प्रार्थी वहा जाता है तो उसी को गली देके फर्जी मुक़दमे में फ़साने की धमकी देते है ये लोग दबंग भू माफिया है बिना
मतलब गली गलौज करने का प्रयास करते है इनके आतंक एवं भय से लोग इनके सामने खड़े नहीं होते है तथा पूर्व में भी इन लोगो द्वारा गांव के लोगो को प्रताड़ित किया जा चूका है ऐसे में इनके विरूद्ध उचित कार्यवाई की जाये जिससे इनका मनोबल ठीक हो जाये जिसे पीड़ित पक्ष रामशंकर द्वारा रोका गया है उसके लिए दिनाँक 19/10/24 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उपजिलाधिकारी महोदय ने थाना असंद्रा को समाधान करवाने के लिये लिखा परन्तु थाने एस आई श्री रामकृष्ण सिंह ने जाकर पीड़ित पक्ष को धमकाना शुरू कर दिया
उसके बाद पीड़ित पक्ष बार बार न्याय की मांग करता रहा परन्तु एस आई ने पीड़ित को कहा हम तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लिख देंगे और विपक्षः से कहा आप अपने सारे कागज लेकर सीओ एवं उच्च अधिकारियो के पास जाइये मैं आपकी सिफारिश कर दूंगा और विपछियो ने पुलिस के सामने ही मोबाइल छीनने का प्रयास किया

Powered by myUpchar