प्रधानमंत्री आज जी-20 देशों के नेताों से कोविड-19 पर करेंगे बात

प्रधानमंत्री आज जी-20 देशों के नेताों से कोविड-19 पर करेंगे बात। जी-20 संगठन के सदस्यों देशों के नेता आज कोविड-19 पर संगठन के आसाधारण शिखर सममेलन में व़ीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाग लेंगे।

सऊदी अरब की अध्यक्षता में हो रहे इस सम्मेलन में कोविकड-19 संकट से निपटने की वैश्विक रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन का संयोजन जी-20 संगठन का मौजूदा अध्यक्ष सऊदी अरब कर रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि कोविड-19 महामारी का सामना करने में जी-20 एक अहम रोल अदा करने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम होने वाली इस बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम और इसका असर कम करने के उपाय पर पर पर प्रभावी चर्चा होगी.

खुद पीएम मोदी ने कहा है कि वो आज इस मुद्दे पर पर प्रभावी और लाभकारी चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं।

Powered by myUpchar