प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को पेश होने को कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर शुक्रवार को पेश होने को कहा है। बतादें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसों फेरी करने का आरोप लगाया।

इसके अलावां केंद्र सरकार ने बुधवार को उच्‍चतम न्‍यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश स्‍वीकार कर ली है। केंद्र की ओर से महान्‍यायवादी तुषार मेहता ने यह जानकारी न्‍यायालय को दी।