बाराबंकी के ग्राम चौरी अलादासपुर में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
रामसनेहीघाट: बाराबंकी के ग्राम चौरी अलादासपुर में दबंगों ने दिन दहाड़े जयप्रकाश पुत्र वीरेंद्र प्रसाद के घर में घुसकर मारपीट की है। यह मामला बाराबंकी के ग्राम चौरी अलादासपुर थाना-कोतवाली राम सनेही घाट का है। जंहा 27/04/2020 को शाम 6 बजे जयप्रकाश पुत्र वीरेंद्र प्रसाद मिश्रा के घर में घुसकर उमेश उर्फ़ मुटुरु, राजू, महेश व रमेश पुत्रगण रमाकांत ने लाठी, डंडों व बांका से हमला किया।
इस हमले में जयप्रकाश की माँ निर्मला देवी एवं छोटे भाई कुलदीप को गंभीर चोटें आयी हैं। जयप्रकाश की पत्नी के 112 पर पुलिस को सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने उमेश उर्फ़ मुटुरु, राजू, महेश व रमेश को हिरासत में लिया लेकिन बाद में बिना कार्यवाही के इन लोगों को छोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि छूटने के बाद से ही ये लोग धमकियाँ और गलियां दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस ने कहा है कि आपकी अप्लीकेशन के आधार पर हम जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही करेंगे।
हमारे रिपोर्टर ने रामसनेही घाट कोतवाली से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया।
[…] Source link […]