- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
बिजली के खंभे से टकराई कार, दूल्हे और बुआ की मौत, दुल्हन सहित 4 लोग घायल
मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट मार्ग प्रेमनगर के पास मंगलवार को कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दूल्हा और उसकी बुआ की मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत चार लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजा है।
दुल्हन को विदा कराकर जा रहा था गांव
आंधरे की गढ़ी (नौशेरपुर) गांव निवासी पिंटू (22) पुत्र विनोद की शादी सोमवार की रात राया के गांव बल्टीगढ़ी में रहने वाली सर्वेश से हुई। मंगलवार सुबह पिंटू अपनी दुल्हन सर्वेश को विदा कराकर गांव जा रहा था। इसी दौरान चालक को नींद की झपकी आने से कार असंतुलित होकर पलटते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार पिंटू तथा उसकी बुआ पुष्पा पत्नी निवासी हजरतपुर की मौत हो गई। जबकि दुल्हन सर्वेश, नीरज पुत्र वीरपाल, संतोष पुत्र बाबूलाल समेत चार लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची थाना नौहझील पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दुल्हन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पिंटू और उसकी बुआ पुष्पा का शव पोस्टमार्टम गृह भेजा है।