- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस कर बिपक्षी पार्टियों पर बोला हमला
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस कर बिपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि पूरे देश में CAA को लेकर हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है, तो ये कहा जा सकता है कि ये तुष्टिकरण का 20-20 मैंच चल रहा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ये सब मिलकर, मुसलमानों को भड़काकर, हिंसा व आगजनी का माहौल बनाना चाहते हैं,
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शोएब इकबाल, जो कांग्रेस के नेता हैं, उनके बेटे मोहम्मद इकबाल ने कल अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आप ज्वाइन की है। ये वही शोएब इकबाल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने का स्थान सिर्फ जेल है। जो शोएब इकबाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे, जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं, उनके बेटे को अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी में क्यों लेते हैं? ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी? उन्होंने कहा कि ये मोहम्मद इकबाल जो शोएब इकबाल का बेटा है और कॉउंसलर भी है ने CAA के प्रोटेस्ट के दौरान अपने भाषण में कहा कि ‘ ऐ नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले, इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये किस तरह की भाषा है, क्या अब ये देश शरीयत के अनुसार चलेगा क्या। आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिन ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और यूपी विधानसभा में उनके LOP राम गोविन्द चौधरी कहते हैं कि हम जब सत्ता में आ जायेंगे तो जो लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भत्ता देंगे। आप आग लगाओ, गोली चलाओ और पेंशन पाओ, इससे ज्यादा भद्दा कुछ हो सकता है क्या।
ममता को घेरते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कल मालदा में कई बस जलाई गईं, पुलिस पर अटैक हुए। ममता बनर्जी कह रहीं हैं कि ये सब कांग्रेस और सीपीआई-एम ने किया है। ये सारे चचरे-ममरे भाई-बहन आज एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ममता बनर्जी आज केवल और केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि हम सत्ता में आएंगे तो जिन लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है, हम उन्हें शहीद घोषित करेंगे। कांग्रेस आर्मी चीफ विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती है और जो लोग आगजनी कर रहे हैं, उन्हें शहीद करती है। ये कांग्रेस के लिए शहादत की परिभाषा है