- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
भाईजान ने डॉक्टर्स से बदसलूकी करने वालों को लताड़ा
सलमान ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई है. भाईजान ने डॉक्टर्स से बदसलूकी करने वालों को लताड़ा है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों और पुलिस, डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर गुस्सा जताया है. वीडियो के शुरुआत में सलमान खान कहते हैं कि जिंदगी का ‘बिग बॉस’ शुरू हो चुका है. इसमें उन्होंने आगे कहा है, ‘चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैल रही है, इन चंद जोकरों की वजह से पूरा हिंदुस्तान घर पर है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे काम न करो कि संभालने के लिए मिलिट्री बुलाई जाए.
भाईजान ने डॉक्टर्स से बदसलूकी करने वालों को लताड़ा है। सलमान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा, तो उसे कोरोना हो जाएगा. वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा. वह आगे कहते हैं, ’अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो. बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जानना है तो निकलो घर से बाहर.’
अपने वीडियो में सलमान ने पत्थर फेंकने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उन पर पत्थर बरसा रहे हो. अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के कई सारे लोग चल बसेंगे.’
बतादें कि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से मशहूर हैं। सलमान खान की यह अपील लोगों में अपना सकारात्मक प्रभाव डालेगी। सलमानखान के करोंङो फालोवर हैं।