भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की मंगेतर मशहूर यूट्यूबर और डांसर धनाश्री वर्मा के ये वीडियो वाइरल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की मंगेतर मशहूर यूट्यूबर और डांसर धनाश्री वर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो अकसर इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते है। इस वीडियो में धनाश्री गार्डन में जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रह हैं। इस वीडियो में धनाश्री रेड कलर के आउटफिट में ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं। वीडियो में धनाश्री के स्टेप्स फैन्स के होश उड़ा रहे हैं।
पेशे से डॉक्टर होने के साथ धनाश्री की डांस परफॉर्मेंस लोगों को काफी प्रेरित भी करती हैं. दरअसल डॉक्टर का फर्ज निभाने के साथ धनाश्री एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं. इन दिनों उनके डांस वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसमें दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. बता दें कि धनाश्री वर्मा फेमस यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल हैं. हर दिन उनके अलग-अलग डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं.
इसी बीच धनाश्री का एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें यूट्यूबर धनाश्री धमाकेदार अंदाज में डांस करने के साथ शानदार डांस मूव्स भी दिखाती हुई नजर आ रही हैं। धनाश्री का एक वीडियो लोगों को एंटरटेन कर रहा है.