भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ 1-0 से जीत ली
भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ 1-0 से जीत ली है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया था. तीसरा मैच बारिश के कारण बाधित हुआ और नतीजा काफ़ी नाटकीय रहा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20I मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन पर ऑल आउट हुई। जब मैच बारिश के कारण रोका गया, उस समय भारत का स्कोर था चार विकेट पर 75 रन। उस समय नौ ओवर हुए थे. डकवर्थ लुइस नियम के तहत ये मैच टाई रहा. इसके साथ ही ये सिरीज़ भारत ने अपने नाम कर ली.