- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
- अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार में पूर्व विधायक दीपक यादव से मुलाकात की
भूमाफियाओं को रामसनेही घाट एस0 डी0 एम0 ने दिखाया हवालात का रास्ता

रामसनेही घाट बाराबंकी – मामला तहसील रामसनेही घाट बाराबंकी का है जंहा कुछ दबंग भूमाफियाओं ने दलित की जमीन जो कि सेतु निर्माण निगम द्वारा अधिग्रहित की है उसके मुवावजे को हड़पने के लिए तहसील में किया हंगामा। तभी एस0 डी0 एम0 ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए पुलिस को बुलाकर भूमाफियाओं को दिखाया हवालात का रास्ता।
बतादें कि मामला ग्राम पूरे खाले पोस्ट सिल्हौर जिला बाराबंकी का है जंहा गया प्रसाद मिश्र , धारानाथ मिश्र, रामकुमार मिश्र , आदि सवर्ण दबंगो ने दलित समाज के कृष्ण राज रावत के घर की जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है। इसके अलावां उनकी जमीन जो सिल्हौर घाट पुल बन रहा है उसमे गई है। जिसका बैनामा आज सेतु निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा था तभी उसको रोकने के लिए रामकुमार मिश्र, मोहित मिश्र आदि ने आकर तहसील में हंगामा करना शुरू कर दिया। सेतु निर्माण निगम के कर्मचारियों के आग्रह करने पर एस. डी. एम. रामसनेही घाट ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए पुलिस को बुलाकर रामकुमार मिश्र, मोहित मिश्र आदि भूमाफियाओं को पुलिस के हवाले कर दिया।