मनोज तिवारी ने राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल से पूछा शाहीन बाग में जो हो रहा है वो जायज़ हैं?
मनोज तिवारी ने नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर ट्वीट कर राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा शहीन बाग में जो हो रहा है क्या वो ठीक है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा 39 दिन हो गए शहीन बाग के कारण यातायात ठप्प, लाखों लोग परेशान हैं। बच्चे परीक्षा के समय भी २-२ घंटे सड़कों पे आने जाने में बर्बाद कर रहे है। ऑफ़िस जाने वालों को भारी परेशानी पद रही है। व्यापारियों को भी नुक़सान हो रहा है उनहोंने राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल से पूछा क्या ये जायज़ हैं?
39 दिन हो गए शहीन बाग के कारण यातायात ठप्प, लाखों लोग परेशान
•बच्चे परीक्षा के समय भी २-२ घंटे सड़कों पे बर्बाद कर रहे है
•ऑफ़िस जाने वालों को परेशानी
•व्यापारियों को नुक़सानक्या ये जायज़ हैं?@ArvindKejriwal & @RahulGandhi
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 22, 2020