- शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
- योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में हुई बस दुर्घटना में ITBP के जवानों की मृत्यु पर दुःख जताया
- बिहार में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग जानिए
- ITBP के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी 7 की मौत 30 घायल
- अरविन्द केजरीवाल ने कहा फ़्री शिक्षा और फ़्री इलाज फ्रीबी नही
ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मत्री पद से हटाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रीमंडल से पार्थ चटर्जी को मत्री पद से हटा दिया। इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। जिसमें कहा गया है कि पार्थ चटर्जी को त्तकाल प्रभाव से सारी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है। इसके पीछे कई कारण हैं लेकिन मैं विवरण में नहीं जाना चाहती।
बतादें कि प्रवर्तन निदेशालय ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक घर से 20 करोड़ और दूसरे बेलघरिया टाउन क्लब स्थित घर से 30 करोड़ रुपये जप्त किये हैं। इसके अलावां इसके अलावां वंहा से करोड़ों के सोने के गहने और प्रापॅर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। जिसकी वजह से तृणमूल कांग्रेस की सरकार की फजीहत हो रही थी। जिससे बचने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रीमंडल से पार्थ चटर्जी को मत्री पद से हटा दिया।
बतादें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने हाल ही में कई रिट याचिकाओं में सीबीआई को ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ कर्मचारियों, कक्षा 9वीं से 12वीं के सहायक शिक्षकों और प्राइमरी टीचर की भर्ती घोटाले की जांच करने का आदेश दिया था। तभी से प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है।