महाराष्ट्र में हुआ मंत्रियों के विभाग का बटवारा जानिए किसे मिला कौन सा विभाग
महाराष्ट्र में जनीतिक उठापटक के बीच अंततः आज पूर्ण रूप से सरकार बन गई। आज सभी मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी मंत्रियों को उनके विभागों का बटवारा कर दिया। उन्होंने शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन विभाग अपने पास रखा। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग दिया है।
महाराष्ट्र में हुआ मंत्रियों के विभाग का बटवारा जानिए किसे मिला कौन सा विभाग
राधाकृष्ण विखे-पाटिल- राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास
सुधीर मुनगंटीवार- वन, सांस्कृतिक मामले और मत्स्य पालन
चंद्रकांत पाटिल- उच्च और तकनीकी शिक्षा, कपड़ा और संसदीय कार्य
विजयकुमार गावित- आदिवासी विकास
गिरीश महाजन- ग्राम विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण
गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति और स्वच्छता
दादा भूमि-बंदरगाह और खान
संजय राठौड़- फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
सुरेश खाड़े-कार्यकर्ता
संदीपन भुमरे- रोजगार गारंटी योजना और बागवानी
उदय सामंत- उद्योग
प्रोफेसर तानाजी सावंत- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
रवींद्र चव्हाण- लोक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
अब्दुल सत्तार- कृषि
दीपक केसरकरॉ- स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा
अतुल सावे- सहकार, अन्य पिछड़ा और बहुजन कल्याण
शंभूराज देसाई- राज्य आबकारी
मंगलप्रभात लोढ़ा- पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता, महिला और बाल विकास