अमित शाह की लखनऊ रैली को लेकर अखिलेश का तंज बोले झूठे बाबा

गृहमंत्री अमित शाह के नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में लखनऊ की रैली को लेकर अखिलेश यादव भड़के। उन्होंने ट्वीट कर लिखा प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी. जनता झूठे बाबा से यही कहेगी… बाबा इस बार जाना… तो लौट कर कभी न आना.
प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी.
जनता झूठे बाबा से यही कहेगी… बाबा इस बार जाना… तो लौट कर कभी न आना.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 21, 2020
बतादें कि इससे पहले अंकिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था की बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के पूर्व सांसदों व विधायकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण करके यह साबित कर दिया है कि प्रदेश के हर वर्ग की जनता के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों का भी सपा के प्रति विश्वास कितना बढ़ा है. सबका स्वागत-अभिनंदन! 2022 अब दूर नहीं!
बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के पूर्व सांसदों व विधायकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण करके यह साबित कर दिया है कि प्रदेश के हर वर्ग की जनता के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों का भी सपा के प्रति विश्वास कितना बढ़ा है.
सबका स्वागत-अभिनंदन!
2022 अब दूर नहीं! pic.twitter.com/P6XMkBmnuO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 21, 2020