- तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
- मशहूर कन्नड़ सिंगर शिवमोग्गा सुबन्ना का हुआ निधन पीएम मोदी ने जताया दुःख
- मनीष सिसोदिया ने वेलफेयर स्कीम्स को फ्री की रेवड़ी कहना गलत
- योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया
- नीतीश कुमार ने बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा मारे गए अमरेज के परिजनों को 2 लाख रूपये देने का ऐलान किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए रायबरेली के निवासी और CRPF के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा के साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी के नाम पर करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में
उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
बतादें कि कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि कल एक स्कूटर पर दो आतंकवादी आए और हमारे जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए और 3 जख्मी हो गए, तीनों जख्मी जवानों की हालत स्थिर है। मिलिटेंट लश्कर-ए-तैयबा के हैं और एक स्थानीय मिलिटेंट भी है, हम बहुत जल्दी इनको मार गिराएंगे।