- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
- अखिलेश यादव ने झांसी जिला कारागार में पूर्व विधायक दीपक यादव से मुलाकात की
- नशा मुक्त भारत के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए बीरेन्द्र सिंह के परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में, जनपद मैनपुरी निवासी सेना के शहीद जवान बीरेन्द्र सिंह जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ साथी ही उनके परिवारवालों को सभी प्रकार की मदद का भरोसा भी दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा के साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद बीरेन्द्र सिंह जी के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने शहीद बीरेन्द्र सिंह जी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।