मैंने पीएम मोदी से कहा कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं : ममता बनर्जी
आज दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । बंगाल पहुंच वहां के राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए . ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि मैं यहा कुछ दूसरे कार्यक्रमों के लिए आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने मुझे दिल्ली आकर मुलाकात करने के लिए कहा. ममता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री उनसे यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मलने पहुंची वंहा पर उन्होंने कहा- कल, मैंने CAA की अधिसूचना देखी, मैंने इसे फाड़ दिया। मैंने प्रधानमंत्री से यहां तक कहा है कि अगर वह एनआरसी और सीएए लागू करना चाहते हैं, तो उन्हें इसे मेरी लाश पर करना होगा।
West Bengal CM Mamata Banerjee: While speaking to Prime Minister, I told him that we are against CAA, NPR and NRC. We want that CAA and NRC should be withdrawn. https://t.co/4ALUK2yPh3 pic.twitter.com/4sXduEn0lJ
— ANI (@ANI) January 11, 2020