यूपी के कन्नौज में हुए भीषण हादसे में 20 लोगों के मौत की आशंका PM मोदी, योगीआदित्यनाथ, राहुल गाँधी , प्रियंका , मायावती ने जताया दुःख

यूपी के कन्नौज जिले के जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रक में तेज धमाके के साथ आग लग गई इसके साथ बस में भी आग लग गई। कानपुर रेंज के आईजी का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत का स्पष्ट आंकड़ा पता चल पाएगा। यहां तक कि बस के अंदर से अभी शव तक नहीं निकाले गए हैं। आईजी ने बताया कि करीब 20 लोग लापता हैं, संभव है कि उनकी मौत हो गई हो। उन्होंने बताया की हादसे में 25 लोगों को बचा लिया गया है जिनका इलाज चल रहा है।

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, ‘बस में करीब 45 यात्री सवार थे। 25 लोगों को बचाया गया जिनमें से 12 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। जबकि 11 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 2 लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।’

इस घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत राहत के आदेश दिए। उत्तर प्रदेश सरकार के आधकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया , ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में डबल डेकर बस में आग लगने की घटना का त्वरित संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने घटना पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख ट्वीट क्र लिखा “जनपद कन्नौज के भीषण एवं बेहद दर्दनाक हादसे में हुई लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है. प्रभु श्री राम से दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”

 

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

मायावती ने ट्वीट किया, ‘यूपी के कन्नौज में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 20 से अधिक यात्रियों की मौत अति-दुखद। सरकार पीड़ित परिवार वालों की तुरंत समुचित सहायता करे व घायलों को बेहतर इलाज की व्यव्स्था करे।’

इस घटना पर कांग्रेस पार्टी की महा सचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने दुःख जताया ट्वीट कर लिखा “कन्नौज में हुआ हादसा बहुत दुखद है। ईश्वर दुखी प्रियजनों को इसे सहने की शक्ति दें। उप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों को सहारा दे रहे हैं। इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों और यात्रियों को हर सम्भव मदद मिलनी चाहिए।”

समाजवादी पार्टी ने अपनी संवेदना प्रगट की ट्वीट कर लिखा ” कन्नौज के छिबरामऊ के निकट भीषण सड़क हादसा अंत्यंत दुखद घटना! बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हृदयघाती ! ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना! राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव प्रयास करे सरकार।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुःख ट्वीट कर लिखा “कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में हुई बस दुर्घटना बेहद दुखद है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी ज़िंदगी गँवाई है, उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी सम्वेदना व्यक्त करता हूँ। जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुःख ट्वीट कर लिखा “कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूँ। इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

फ़ैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने जताया दुःख ट्वीट कर लिखा “उप्र के कन्नौज में हुई बस-ट्रक दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति सरकार द्वारा अधिकारियों को घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उच्चतम उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।