- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
यूपी में सस्ती हुई बिजली जानें क्या होगा शहर और गांव का रेट
उत्तर प्रदेश में रहने वालों को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी खुश खबरी दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव और शहरों के लिए नए बिजली बिल रेट की घोषणा की। जिसमे बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए प्रति यूनिट 35 पैसे की कटौती की गई है। अभी तक जिन लोगों को ₹ 3.35 प्रति यूनिट की दर से बिजली का भुगतान करना पड़ता था अब उन्हें हर यूनिट के लिए सिर्फ ₹3 बिजली बिल देना होगा। इसके साथ ही 7 रूपये प्रति यूनिट का स्लैब भी खत्म कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से शहरी और ग्रामीण को मिलाकर एक करोड़ 20 लाख उपभोक्ताओं लाभ मिलेगा। यूपी में सस्ती हुई बिजली जानें क्या होगा शहर और गांव का रेट .
यूपी में सस्ती हुई बिजली जानें क्या होगा शहर और गांव का रेट
सरकार द्वारा जारी नई बिजली की शहरी उपभोक्ताओं के लिए नयी दर शून्य से लेकर 100 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट ₹6.00 और 300 यूनिट के ऊपर ₹6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं। जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा।
जबकि ग्रामीणक्षेत्र के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के लिए 3.35 रुपये प्रति यूनट, 101-150 यूनिट तक के लिए 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक के लिए 5 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर प्रति यूनिट के लिए 5.50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना पड़ेगा।
बतादें की उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बिजली के दामों में कटौती करने की घोषणा की थी जिसे अब पूरा किया गया है। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से गरीब जनता को राहत मिलेगी। लगातार बढ़ रही महगाई के बीच यह एक राहत भरी खबर है।