योगी आदित्यनाथ ने CBSE की 10वीं की टॉपर दिया नामदेव से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने लखनऊ में स्थित सरकारी आवास पर CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री दिया नामदेव व उनके परिवार से मुलाकात की साथ ही उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री दिया नामदेव जी व उनके परिवार से शिष्टाचार भेंट हुई। दिया जैसी मेधावी बेटियां उ.प्र. का भविष्य हैं। इनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद करेंगे।”

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद दिया नामदेव ने कहा कि योगी सरकार महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण व स्वावलंबन हेतु शानदार कार्य हो रही है। अब शाम ढलने के बाद घर से बाहर निकलने में डर नहीं लगता है। प्रदेश की बेटियों को आज उज्ज्वल भविष्य मिल रहा है। देखिये और क्या बोली—-

 

खबरों के लिए राष्ट्रकुण्डलिनी न्यूज पर जाये और राष्ट्रकुण्डलिनी न्यूज के ट्विटर हैंडल को भी फॉलो करें।