- शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
- योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में हुई बस दुर्घटना में ITBP के जवानों की मृत्यु पर दुःख जताया
- बिहार में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग जानिए
- ITBP के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी 7 की मौत 30 घायल
- अरविन्द केजरीवाल ने कहा फ़्री शिक्षा और फ़्री इलाज फ्रीबी नही
रामसनेही घाट पुलिस ने चोरी करने वाले 2 युवकों को किया गिरफ्तार

बाराबंकी (भोलानाथ मिश्र) रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लालता पुरवा महुलारा में 29/30 जुलाई की रात को दो घरों में लाखों रूपए की चोरी हो गई थी। इस घटना में पुलिस ने आखिरकार पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को नकदी मोटर साइकिलों व देशी तमंचे जिंदा व मुर्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि गत दिनों मनबढ़ चोरों ने गांव के अनिल कुमार मिश्र के यहां खिड़की खोलकर व बक्सा तोड़कर व अरविन्द पाण्डेय के दो मंजिला घर की कुंडी काट तथा अलमारी वह बक्सा तोड़कर लाखों रूपए कीमती जेवरातों नकदी एवं बर्तन चोरी कर ले गए थे। घटना के समय चोरों के एक साथी को बाइक के साथ ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पीआरवी पुलिस को सौंप दिया गया था। घटना की रिपोर्ट 30 जुलाई को दोनों गृहस्वामियों द्वारा अलग अलग दर्ज कराया गया था। अरविन्द पाण्डेय की तरफ से लिखाई गई प्राथमिकी में परिवार के कई लोगों को नामजद कर उन पर संदेह व्यक्त किया गया था। घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी रघुबीर सिंह एवं कोतवाल विनोद बाबू मिश्र अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे।
पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2अगस्त 22 को कोतवाल विनोद बाबू मिश्र एवं शिवसागर तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ सुधीर रावत पुत्र रामअचल निवासी ग्राम टिकरा थाना असन्द्रा जनपद बाराबकी एवं अखिलेश पुत्र चन्द्र कुमार निवासी ग्राम भेन्दुवा ठकुरान थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी हाल पता रामापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को ग्राम दयाराम का पुरवा थाना रामसनेहीघाट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये कुल 8200/- रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुजुकी मैक्स नम्बर-UP41 E 3528 व होण्डा साइन नम्बर UP 41AC 2970 एवं अभियुक्त सुधीर रावत के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 1 अदद जिन्दा व एक अदद मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।