राहुल गाँधी के आरोपों पर रवि किशन ने किया पलटवार कहा BJP विश्व का सबसे बड़ा संगठन है क्योकि हम काम में जान झोंक देते हैं
भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने राहुल गाँधी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल जी का हमें समझ नहीं आता हर चीज पर BJP को ब्लेम करते हैं। BJP विश्व का सबसे बड़ा संगठन है पहले उसको समझिए। हम जमीन से लेकर आसमान तक काम करते हैं जान झोंक देते हैं। उसे आप हल्के में कुछ न बोल दें कि फेसबुक इनका है व्हाट्स ऐप भी इनका है। आइए ग्राउंड रिएलिटी देखिए
रवि किशन ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि राहुल जी का हमें समझ नहीं आता हर चीज पर BJP। BJP विश्व का सबसे बड़ा संगठन है पहले उसको समझिए। हम जमीन से लेकर आसमान तक काम करते हैं जान झोंक देते हैं। उसे आप हल्के में कुछ न बोल दें कि फेसबुक इनका है व्हाट्स ऐप भी इनका है। आइए ग्राउंड रिएलिटी देखिए
रवि किशन ने आगे कहा कि (राहुल गांधी) पहले पार्टी तो संभाल लीजिए, खत्म हो रही है। दिमाग से लेकर पार्टी अंदर तक खाली, खोखली हो चुकी है। अपनी पार्टी पर चिंतन कीजिए। जितनी जान ये BJP को पॉपुलर करने में झोंक रहे हैं कोई मतलब नहीं है। BJP कार्यशैली से आगे बढ़ गई।
(राहुल गांधी) पहले पार्टी तो संभाल लीजिए, खत्म हो रही है। दिमाग से लेकर पार्टी अंदर तक खाली, खोखली हो चुकी है। अपनी पार्टी पर चिंतन कीजिए। जितनी जान ये BJP को पॉपुलर करने में झोंक रहे हैं कोई मतलब नहीं है। BJP कार्यशैली से आगे बढ़ गई : BJP सांसद रवि किशन https://t.co/zaN4pBoKdq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2020
बतादें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा था कि “भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं। आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है।” राहुल गांधी ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के एक आर्टिकल को भी साझा किया था।