- शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
- योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में हुई बस दुर्घटना में ITBP के जवानों की मृत्यु पर दुःख जताया
- बिहार में किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग जानिए
- ITBP के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी 7 की मौत 30 घायल
- अरविन्द केजरीवाल ने कहा फ़्री शिक्षा और फ़्री इलाज फ्रीबी नही
राहुल गाँधी बोले कांग्रेस आपकी आवाज़ है

कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गाँधी ने आज एक फेसबुक पर पोस्ट लिखकर सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गाँधी ने कहा कि खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज़ है, और आप कांग्रेस की ताक़त। तानाशाह के हर फ़रमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे। राहुल गाँधी बोले कांग्रेस आपकी आवाज़ है .
राहुल गाँधी ने कहा कि आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर ग़लत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है। इस मानसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब माँगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ़्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं’!
राहुल गाँधी ने कहा कि देश बेरोज़गारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा। लेकिन सरकार सिर्फ़ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक रही है। महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम आदमी की आय पर सीधा प्रहार है। आज की वास्तविकता ये है कि आम इंसान अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएँगे। मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे। राहुल गाँधी बोले कांग्रेस आपकी आवाज़ है .